---Advertisement---

चाईबासा: सारंडा जंगल में IED ब्लास्ट, एक युवती की मौत; दो महिलाएं घायल

On: November 28, 2025 7:09 PM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है। जराईकेला थाना इलाके के कोलभोंगा जंगल में शुक्रवार शाम हुए आईईडी विस्फोट में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीण रोजाना की तरह लकड़ी और पत्ता बीनने तोड़ने पहुंचे थे, तभी तेज धमाका हुआ और अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जोरदार धमाके के बाद उन्होंने चीख-पुकार सुनी और मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला। तुरंत ही उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। मृतका की पहचान प्रशासन की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है।

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने बिछाए थे IED
चाईबासा एसपी अमित रेणु ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने जंगल के कई हिस्सों में सुरक्षा बलों की गतिविधियों को बाधित करने के लिए आईईडी छिपाकर रखे थे। कोलभोंगा और बिंदिकिरी जंगल के बीच मौजूद एक ऐसे ही विस्फोटक के चपेट में तीनों महिलाएं आ गईं।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। जंगल के बड़े हिस्से को सील कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। टीम यह भी जांच कर रही है कि आसपास और कितने आईईडी छिपाए गए हो सकते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि नक्सलियों की ओर से लगाए गए इन बमों से निर्दोष लोगों की जान जोखिम में पड़ी रहती है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा है।

यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि नक्सलियों की ऐसी हरकतों का खामियाजा कब तक आम ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now