IND vs SA 1st ODI: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
कोहली का दमदार शतक, भारत का विशाल स्कोर
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना दक्षिण अफ्रीका के लिए भारी पड़ा। भारत की ओर से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। जायसवाल ने आक्रामक इरादा तो दिखाया, पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
उनके आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली ने शुरुआत से ही लय पकड़ ली और कप्तान रोहित का शानदार साथ निभाया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़कर भारत की नींव को मजबूत किया। रोहित ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
इसके बाद कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 52वां शतक जमाया। उन्होंने 120 गेंदों में 135 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।
केएल राहुल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 60 रन का योगदान दिया। निर्धारित 50 ओवर में भारत ने 8 विकेट पर 349 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत ने बढ़ाई मुश्किलें
350 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दूसरे ही ओवर में डबल स्ट्राइक करते हुए रयान रिकेलटन और क्विंटन डी कॉक को बिना खाता खोले आउट कर दिया। एडन मार्करम भी सिर्फ 7 रन बना सके। लगातार गिरते विकेटों के बीच टी20 स्टार टोनी डी जोर्जी और मैथ्यू ब्रिट्जके ने चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की।
डी जोर्जी ने 35 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि युवा डेवाल्ड ब्रेविस ने 37 रन की तेज पारी खेली। अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन मैथ्यू ब्रिट्जके (72 रन, 80 गेंद) ने बनाए।
अंतिम ओवरों में मार्को यानसेन ने 39 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच को रोमांचक बनाया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। पूरी अफ्रीकी टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर सिमट गई।
भारतीय गेंदबाजों ने निभाई अहम भूमिका
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी अपने करियर के शुरुआती चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए।
सीरीज में भारत की मजबूत शुरुआत
पहले मैच की इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला और ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम वापसी करने के लिए बेताब होगी।
IND vs SA 1st ODI: रांची वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया, विराट कोहली ने ठोका शतक; कुलदीप ने झटके 4 विकेट













