---Advertisement---

जमशेदपुर:चोरों के हौसले बुलंद, धतकीडिह से स्प्लेंडर बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद

On: December 3, 2025 7:20 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: शहर में चोरी की घटनाएं पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रही है रोज नए-नए करामात कर कर लोगों को हैरान कर रहे हैं और पुलिस को चुनौती देते हुए कानून व्यवस्था को भी चुनौती दे रहे हैं।चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब घनी बस्ती वाले इलाके भी सुरक्षित नहीं बच पाए हैं। ताजा मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडिह ए-ब्लॉक का है, जहां रविवार देर रात एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हुई है।

पीड़ित मोहम्मद मेहफूज़ आलम धतकीडिह के लाइन नंबर 7 में किराए पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके मित्र शेख असगर अली विदेश जाने से पहले अपनी बाइक संख्या ‘जेएच05सीयू 9239’ उन्हें उपयोग के लिए देकर गए थे। 30 नवंबर की शाम उन्होंने बाइक को घर के बाहर खड़ा किया था। 1 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे नमाज़ के लिए निकलने पर बाइक गायब मिली।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि रात 11:41 बजे एक युवक पैदल वहां पहुंचता है, कुछ देर आसपास देखकर स्थिति भांपता है और फिर बड़ी सफाई से बाइक का लॉक तोड़कर उसे लेकर फरार हो जाता है। मेहफूज़ के अनुसार चोरी हुई बाइक की कीमत लगभग 80 हजार रुपये है। उन्होंने पुलिस से बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now