गढ़वा: सदर अनुमंडल में सामाजिक सहयोग से चलाए जा रहे विशेष मानवीय पहल ‘आइये खुशियां बांटें’ अभियान के पांचवें दिन, बुधवार की संध्या टीम के सदस्य सूरज ढलने के समय मेराल प्रखंड के अकलबानी गांव स्थित सेमरी टोला पहुंचे। यहां अति दलित समुदाय, मुसहर परिवार, भुइयां और अन्य अनुसूचित जाति वर्ग के लोग निवास करते हैं। बढ़ती ठंड को देखते हुए टीम ने इन लोगों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराकर तत्काल राहत पहुंचाने का प्रयास किया।

बिना पूर्व सूचना के वितरण टीम के पहुंचते ही बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में प्रसन्नता की झलक साफ दिखाई दी। लगभग 150 से अधिक लोगों को स्वेटर, जैकेट, कंबल, टोपी, मोज़े और अन्य ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। छोटे बच्चों ने नए कपड़े पाकर खुशी जाहिर की, वहीं महिलाओं और बुजुर्गों ने इस मानवीय पहल के लिए प्रशासन और दानदाताओं को आशीर्वाद दिया।

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि अभियान का सबसे बड़ा आधार समाज के वे संवेदनशील लोग हैं, जिन्होंने जरूरतमंदों के लिए बड़े दिल से कपड़ों का दान किया। उन्होंने कहा कि इस पहल का सारा श्रेय दानदाताओं को जाता है, जिनकी उदारता से हर दिन सैकड़ों परिवारों तक राहत पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने पुनः बताया कि ‘आइये खुशियां बांटें’ अभियान 28 फरवरी तक प्रतिदिन जारी रहेगा। इसके अंतर्गत गढ़वा अनुमंडल के विभिन्न संवेदनशील, दूरस्थ और वंचित टोले-बस्तियों में गर्म वस्त्रों के साथ बच्चों के लिए अन्य उपयोगी सामग्री भी पहुंचाई जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ठंड के इस मौसम में कोई भी बच्चा, बुजुर्ग या परिवार असहाय महसूस न करे। समाज की बढ़ती साझेदारी इस पहल को एक सशक्त सामाजिक आंदोलन बना रही है।
आज के वितरण कार्यक्रम में रविंद्र कुमार पासवान, अखिलेश राम, रामप्यारे राम, प्रमोद चंद्रवंशी, मीना देवी, नीरज पांडे आदि की भूमिका सराहनीय रही।














