---Advertisement---

पाकिस्तान के पहले CDF बने आसिम मुनीर, राष्ट्रपति जरदारी ने नियुक्ति को दी मंजूरी

On: December 5, 2025 5:25 PM
---Advertisement---

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को प्रमुख सैन्य बदलावों की घोषणा की है। देश के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी आसिम मुनीर को पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) नियुक्त किया गया है। दोनों पदों पर उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। इस नियुक्ति को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मंजूरी दी।

यह ऐतिहासिक नियुक्ति इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मुनीर पाकिस्तान के पहले सैन्य अधिकारी हैं जो एक साथ CDF और COAS दोनों पद संभालेंगे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति को उनकी नियुक्ति की सिफारिश करते हुए समरी भेजी थी।

मुनीर को हाल ही में फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था। उनके CDF बनने के साथ ही उन्हें पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की कमान भी सौंप दी गई है, जिससे वे देश के सबसे शक्तिशाली सैन्य अधिकारी बन गए हैं।

साथ ही, पाकिस्तान सरकार ने एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू के लिए दो साल का कार्यकाल विस्तार भी मंजूर किया है। यह विस्तार उनके मौजूदा पांच साल के कार्यकाल के मार्च 2026 में समाप्त होने के बाद लागू होगा।

पिछले महीने, यानी 12 नवंबर को पाकिस्तानी संसद ने 27वां संवैधानिक संशोधन पास किया था, जिसके तहत CDF का पद सृजित किया गया। इस बदलाव के बाद पाकिस्तान में सैन्य शक्ति का ढांचा और अधिक केंद्रीकृत हो गया है।


विश्लेषकों का मानना है कि अब परमाणु हथियारों का नियंत्रण मुनीर के पास आने से क्षेत्रीय सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है, विशेषकर पड़ोसी देश भारत के लिए यह चिंता का विषय बन सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now