गढ़वा: जिले के मझिआंव प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरबे में छात्राओं से अभद्र व्यवहार को लेकर शुक्रवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विरोध में अभिभावकों और ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया। करीब दो घंटे तक जाम रहने से मझिआंव–सुंडीपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा।
शिक्षक पर अशोभनीय टिप्पणी और धार्मिक हस्तक्षेप के आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में पदस्थापित सहायक शिक्षक दिनेश राम छात्राओं से आपत्तिजनक और अशोभनीय बातें करते हैं। कई छात्राओं ने बताया कि शिक्षक कपड़ों पर अनचाही टिप्पणियां करते हैं और कक्षा में धार्मिक विषयों पर व्यक्तिगत विचार थोपने की कोशिश करते हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि शिक्षक द्वारा विद्यालय में ‘वंदे मातरम्’ गाने पर रोक लगाई जाती है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में काफी आक्रोश है।
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद खुला जाम
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआई रणवीर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बीडीओ के निर्देश पर ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत प्रतिनिधि भी वहां पहुंच गए। अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम हटवाया।
चार घंटे तक ठप रही पढ़ाई
सड़क जाम और हंगामे के कारण विद्यालय में लगभग चार घंटे तक पठन-पाठन पूरी तरह बाधित रहा। अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ और थाना प्रभारी को इस संबंध में एक लिखित शिकायत भी सौंपी है।
विद्यालय प्रबंधन ने भी मानी शिकायतें
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने स्वीकार किया कि शिक्षक दिनेश राम के व्यवहार को लेकर पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं।
जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही
प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष दुबे ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं। नियमों के तहत सहायक शिक्षक दिनेश राम का वेतनमान तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मझिआंव: शिक्षक पर छात्राओं से अभद्र व्यवहार का आरोप, भारी बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम














