गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार की अगुवाई में जनसहभागिता से चल रही मानवीय पहल ‘आइए खुशियां बांटें’ अभियान के तहत शनिवार को तीन अलग-अलग महादलित एवं दलित बस्तियों में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों तक गर्म वस्त्र पहुंचाए गए। अभियान के सातवें दिन लगभग 500 गर्म कपड़े वितरित किए गए, जिससे करीब 400 जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिली।

दिन की शुरुआत मझिआंव प्रखंड के खजूरी स्थित मुसहर टोला से हुई, जहां टीम ने छोटे बच्चों, किशोरों, महिलाओं और बुजुर्गों को स्वेटर, जैकेट, टोपी, मोजे सहित अन्य ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए। गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

इसके बाद टीम मेराल प्रखंड के खोलरा गांव स्थित मुसहर टोला पहुंची, जहां महादलित समुदाय के परिवारों के सभी सदस्यों के बीच गर्म वस्त्र वितरित कर राहत प्रदान की गई। मौके पर मौजूद महिलाओं और बुजुर्गों ने सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।

शाम को टीम मेराल प्रखंड के बाना गांव के समीप स्थित मुसहर टोला पहुंची। यहां न केवल मुसहर परिवारों को, बल्कि आसपास के दलित समुदाय के 300 से अधिक लोगों को भी गर्म कपड़े दिए गए। वितरण के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग उपस्थित थे।
संजय कुमार ने बताया कि समाज के सहयोग से चल रहा यह अभियान तेजी से प्रभावी रूप ले रहा है और प्रतिदिन कई टोले-बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जा रही है।
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद परिवार को असहाय महसूस न होने देना है। उन्होंने इसे समाज के दानदाताओं की उदारता और सामूहिक संवेदना का परिणाम बताया।
उन्होंने कहा कि जो भी स्वैच्छिक लोग इस मुहिम से जुड़ना चाहते हैं, वे 6203263175 पर व्हाट्सऐप संदेश भेजकर अपनी इच्छा व्यक्त कर सकते हैं। यह नंबर केवल व्हाट्सऐप के लिए है, कॉल नहीं करें। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता भी अभियान से जुड़ सकते हैं, जो भौतिक सहायता न दे सकें लेकिन वितरण कार्य में अपना श्रमदान और समय दे सकते हैं।
एसडीएम ने अपील की कि जन्मदिन, सालगिरह या किसी भी विशेष अवसर पर लोग अपने आसपास के कम-से-कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को गर्म कपड़े अवश्य उपलब्ध कराएँ।












