बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाला गया। यह शौर्य जागरण यात्रा श्री राम भूमि अयोध्या से आये हुए सन्तो का आशीर्वाद वचन एव रथ यात्रा श्री बंशीधर नगर मन्दिर के प्रांगण से चल कर बिशुनपुरा गांधी चौक होते हुए राँची के लिए रवाना हुई। जहां शौर्य जागरण यात्रा में आए रथ को देखने हेतु लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां पानी के ऊपर तैरता पत्थर, अयोध्या श्री राम मंदिर की बनावट कलाकृति लोगों का मन मोह ली। मौके पर शौर्य जागरण यात्रा मे बिशुनपुरा प्रखन्ड के विश्व हिंदू परिषद के प्रखन्ड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, राजेश देव, रविन्द्र पाठक, डब्ब्लु पांडेय ,रुपेश सिंह, कुंदन चौरसिया सहित बजरंग दल के सदस्यगण एव ग्रामीण उपस्थित थे।
बिशुनपुरा: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा निकाला गया शौर्य जागरण यात्रा
- Advertisement -