---Advertisement---

मझिआंव: व्यवसायी संघ ने दिवंगत अंशराज सोनी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

On: December 8, 2025 6:38 PM
---Advertisement---

मझिआंव: व्यवसायी संघ के अध्यक्ष एवं यंग स्टार क्लब के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी की ओर से विहिप एवं बजरंग दल के सक्रिय सदस्य तथा मां दुर्गा मंदिर सेवा समिति के कर्मठ कार्यकर्ता अंशराज सोनी की असामयिक और दर्दनाक सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री सोनू सिंह ने कहा कि अंशराज सोनी मिलनसार, हंसमुख, व्यवहारिक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी और ईमानदार कार्यकर्ता थे। धार्मिक एवं संगठनात्मक क्षेत्रों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

व्यवसायी संघ के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी ने कहा कि विश्वास नहीं होता कि यंग स्टार क्लब के पंडाल प्रभारी और कई सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले हंसमुख एवं मिलनसार अंशराज सोनी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी असामयिक मृत्यु हम सभी के लिए अत्यंत मर्मांतक है। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

बिश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विकास दुबे ने भी अंशराज की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया।


शोक सभा में समाजसेवी मारुतिनंदन सोनी, विजय जायसवाल, मनोज जायसवाल, नितेश कमलापुरी, पवन जायसवाल, अमित जायसवाल, दीपक माली, टूकू कमलापुरी, शिवनारायण कमलापुरी सहित यंग स्टार क्लब के सभी सदस्य, व्यवसायी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now