---Advertisement---

खूंटी में जंगली हाथियों का कहर, महिला को कुचलकर मार डाला

On: December 8, 2025 3:17 PM
---Advertisement---

खूंटी: जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला रनिया प्रखंड के डिग्री डाहटोली गांव का है, जहां देर रात भोजन की तलाश में पहुंचे हाथियों के झुंड ने एक 60 वर्षीय महिला मरियम कोंगाड़ी की जान ले ली।

ग्रामीणों के अनुसार, झुंड गांव के खलिहानों में रखे धान को खाने पहुंचा था। शोर सुनकर मरियम कोंगाड़ी घर से बाहर निकलीं, तभी एक हाथी उन पर झपट पड़ा और उन्हें कुचल दिया। हमला इतना अचानक था कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उनकी मौके पर मौत हो गई।

घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने आसपास के खेतों और खलिहानों में रखे धान को भी काफी नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद झुंड जंगल की ओर वापस लौट गया।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। विभाग की ओर से मृतका के परिजनों को 30 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई। मरियम कोंगाड़ी क्षेत्र के पड़हा राजा पुजार कोंगाड़ी की पत्नी थीं।

वनपाल अविनाश लुगुन ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए ग्रामीणों से अपील की कि वे रात के समय खेतों और खलिहानों की ओर जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं हाथियों की आवाजाही दिखे या उनके होने की आशंका हो, तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

हाथियों के बढ़ते आतंक से इलाके में दहशत का माहौल है, और ग्रामीण लगातार सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now