---Advertisement---

गोवा क्लब अग्निकांड: सरकार एक्शन मोड में, लूथरा बंधुओं के नाइट क्लब को ढहाने का आदेश; इंटरपोल ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस

On: December 9, 2025 7:20 PM
---Advertisement---

पणजी: गोवा के चर्चित वागाटोर अग्निकांड मामले में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा कदम उठा लिया है। सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि आरोपी लूथरा बंधुओं के प्रमुख नाइटक्लब ‘रोमियो लेन, वागाटोर’ को तत्काल बुलडोजर से ध्वस्त किया जाए। आदेश जारी होने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई देने के मूड में नहीं है।

इंटरपोल ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस

क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा देश से फरार हैं। गोवा पुलिस की मांग पर सीबीआई ने इंटरपोल से संपर्क किया और दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाया। जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई वर्तमान में थाईलैंड के फुकेट में छिपे बताए जा रहे हैं। इंटरपोल नोटिस जारी होने के बाद उनकी लोकेशन ट्रैक करना और भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है।

बड़ा खुलासा: क्लब का ट्रेड लाइसेंस मार्च 2024 में ही एक्सपायर

पुलिस जांच में सामने आया कि ‘रोमियो लेन’ का ट्रेड लाइसेंस मार्च 2024 में ही खत्म हो चुका था। गोवा पंचायती राज अधिनियम की धारा 72-A के अनुसार स्थानीय पंचायत को क्लब को तुरंत सील करने का अधिकार था, लेकिन किसी अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की। इस गंभीर लापरवाही पर भी अब अलग से जांच बैठा दी गई है।

अवैध क्लबों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई के संकेत

मुख्यमंत्री सावंत ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि गोवा में कोई भी अवैध क्लब, बार या ढांचा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर बुलडोजर की कार्रवाई तय है। जनता की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा। इसके बाद प्रदेश के कई इलाकों में अवैध निर्माणों की सूची तैयार होने लगी है।

अगस्त में लगी थी भीषण आग, कई लोगों की मौत

अगस्त में वागाटोर स्थित इसी क्लब में लगी आग ने बड़ी त्रासदी का रूप ले लिया था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि फायर सेफ्टी नियमों का खुला उल्लंघन हुआ था, क्लब में कई अवैध निर्माण किए गए थे, सुरक्षा उपायों की भारी कमी थी। घटना के बाद ही लूथरा बंधु देश छोड़कर फरार हो गए थे।

सरकार का संदेश साफ: जीरो टॉलरेंस

बुलडोजर एक्शन, लाइसेंस की जांच और इंटरपोल नोटिस इन सभी कार्रवाइयों से साफ है कि गोवा सरकार इस पूरे प्रकरण में जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now