Buildings Collapse in Fez: मोरक्को के ऐतिहासिक शहर फेज़ (Fez) में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो पुरानी रिहायशी इमारतें अचानक ढह गईं। स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
आठ परिवारों का बसेरा था ये इमारतें
मोरक्को की सरकारी समाचार एजेंसी ने पुष्टि की है कि ढही हुई दोनों इमारतों में कुल आठ परिवार रहते थे। हादसे के तुरंत बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है और सुरक्षा बलों के साथ-साथ आपदा राहत टीमें मलबा हटाने के काम में जुटी हैं। बचावकर्मियों को आशंका है कि मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं, इसलिए खोज अभियान लगातार जारी है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इन इमारतों में लंबे समय से दरारें और संरचनात्मक कमजोरियां देखी जा रही थीं, लेकिन प्रभावी मरम्मत या रोकथाम के उपाय नहीं किए गए। विशेषज्ञ मानते हैं कि समय रहते मजबूतीकरण कार्य किए जाते तो इस तरह की बड़ी त्रासदी टाली जा सकती थी।
फेज़ सहित कई क्षेत्रों में अविकसित बुनियादी ढांचा चिंता का विषय
मोरक्को के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में ही देश की अधिकांश आर्थिक गतिविधियां और प्रमुख बुनियादी ढांचे स्थित हैं। ऐसे में फेज़ जैसे शहरों में अपर्याप्त आवास, सीमित शहरी सेवाएं और असमान विकास जैसी समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं। हालांकि सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में बड़े पैमाने पर अवसंरचना उन्नयन परियोजनाएं शुरू की हैं, साथ ही 2030 फीफा विश्व कप की सह-मेजबानी के लिए नए स्टेडियमों के निर्माण की योजनाएं भी चल रही हैं। इसके बावजूद पुराने इलाकों में जर्जर भवनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बचाव कार्य तेज, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई
हादसे के बाद क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। मलबा हटाने के लिए भारी मशीनें लगाई गई हैं, जबकि राहत टीमें रात-दिन लोगों को निकालने में लगी हैं। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और तात्कालिक सहायता के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं।
हादसे ने एक बार फिर मोरक्को में पुराने आवासीय ढांचों की स्थिति और उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
मोरक्को में बड़ा हादसा: दो रिहायशी इमारतें ढहीं, 19 की मौत












