अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा: राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 15 दिसंबर 2025 से झारखंड में 700 से अधिक अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान खरीद शुरू की जाएगी। वहीं दूसरी ओर बिशुनपुरा प्रखंड में सरकारी क्रय प्रारंभ होने से पहले ही बड़े पैमाने पर धान की निकासी शुरू हो गई है।
ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि इन दिनों बिचौलियों की सक्रियता अचानक बढ़ गई है। आरोप है कि प्रतिदिन दर्जनों ट्रकों के माध्यम से धान औने–पौने दाम पर खरीदकर दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। इससे किसानों को सीधा नुकसान हो रहा है, क्योंकि वे सरकार द्वारा निर्धारित ₹2450 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य मिलने से पहले ही मजबूरी में धान बेचने को विवश हो रहे हैं।
किसानों का कहना है कि यदि प्रशासन ने तत्काल सख़्त कदम नहीं उठाए, तो सरकारी क्रय केंद्र खुलने से पहले ही क्षेत्र का अधिकांश धान बाहर निकल जाएगा। उन्होंने ट्रकों की जांच, बिचौलियों पर रोक और क्रय केंद्रों को समय पर चालू करने की मांग की है।
इस संबंध में जब अंचलाधिकारी खगेश कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।












