---Advertisement---

सरकारी खरीद शुरू होने से पहले बिशुनपुरा में धड़ल्ले से बाहर भेजा जा रहा धान, बिचौलियों की सक्रियता से किसान परेशान

On: December 10, 2025 7:38 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन


बिशुनपुरा: राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 15 दिसंबर 2025 से झारखंड में 700 से अधिक अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान खरीद शुरू की जाएगी। वहीं दूसरी ओर बिशुनपुरा प्रखंड में सरकारी क्रय प्रारंभ होने से पहले ही बड़े पैमाने पर धान की निकासी शुरू हो गई है।

ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि इन दिनों बिचौलियों की सक्रियता अचानक बढ़ गई है। आरोप है कि प्रतिदिन दर्जनों ट्रकों के माध्यम से धान औने–पौने दाम पर खरीदकर दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। इससे किसानों को सीधा नुकसान हो रहा है, क्योंकि वे सरकार द्वारा निर्धारित ₹2450 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य मिलने से पहले ही मजबूरी में धान बेचने को विवश हो रहे हैं।

किसानों का कहना है कि यदि प्रशासन ने तत्काल सख़्त कदम नहीं उठाए, तो सरकारी क्रय केंद्र खुलने से पहले ही क्षेत्र का अधिकांश धान बाहर निकल जाएगा। उन्होंने ट्रकों की जांच, बिचौलियों पर रोक और क्रय केंद्रों को समय पर चालू करने की मांग की है।

इस संबंध में जब अंचलाधिकारी खगेश कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now