---Advertisement---

खूंटी जिला किसान सभा की खूंटी में बैठक संपन्न

On: December 11, 2025 8:35 AM
---Advertisement---

खूँटी :- खूंटी जिला किसान सभा की बैठक सदानंद स्वासी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दिशा-निर्देश के लिए झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो ने संबोधित करते हुए कहा मोदी सरकार द्वारा लाया गया किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक 2025 के खिलाफ झारखंड राज्य भर में हर गांवों में बीज विधेयक और बिजली विधेयक 2025 की प्रतियां जलाई जाएगी, खूंटी सहित राज्य भर में धान की खरीद निर्धारित एम,एस,पी 24,50 रु के बजाय 15 रू16 रू में खरीदा जा रहा,इस धान लूट एवं लगातार बढ़ रहे हाथीयो के आतंक पर सरकार मुकदर्शक बनीं हु‌ई है, इस मुद्दे पर किसान आन्दोलन ज़रूरी हो गया है। खूंटी जिला किसान सभा के जिला संयोजक प्रदीप गुड़िया ने जिला का रिपोर्ट पेश किया। बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया –
11 दिसंबर को हर गांवों में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक की प्रतियां जलाना,हर पंचायत में धान क्रय केंद्र खोलने एवं हाथियों के आतंक के मुद्दों पर आन्दोलन करना। खूंटी जिला किसान सभा का जिला सम्मेलन खूंटी में 28 दिसंबर को करने,18 दिसंबर को तोरपा अंचल सम्मेलन,19 दिसंबर को अड़की अंचल सम्मेलन,21 दिसम्बर को खूंटी एवं मुरहु अंचल सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। 26,27,28 फरवरी 2026 को झारखंड राज्य किसान सभा का राज्य सम्मेलन नगड़ी रांची की तैयारी का भी निर्णय लिया गया।बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक प्रदीप गुड़िया,राखोहरी चौधरी, सदानंद स्वासी,सुकरा प्रधान,योशेफ भैंगरा, याकुब भेंगरा,योसेफ होरो,शिबु होरो, कल्याण गुड़िया आदि उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now