---Advertisement---

हजारीबाग में NIA की रेड, संदिग्ध ISIS आतंकी शाहनवाज आलम से जुड़े मामले में कार्रवाई

On: December 11, 2025 12:05 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले का पेलावल थाना क्षेत्र गुरुवार सुबह तब सुर्खियों में आ गया जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम ने अचानक छापेमारी शुरू कर दी। तीन वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे अधिकारियों ने इलाके के एक घर को घेरते हुए अंदर मौजूद लोगों से लंबी पूछताछ की। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हलचल तेज हो गई।

संदिग्ध आतंकी शाहनवाज आलम से जुड़े नेटवर्क की तलाश

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी शाहनवाज आलम से जुड़े संभावित नेटवर्क की जांच के सिलसिले में की जा रही है। शाहनवाज को अक्टूबर 2023 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था और वह पुणे ISIS मॉड्यूल मामले में महत्वपूर्ण आरोपी बताया गया है। जांच एजेंसियों को शक है कि उसका नेटवर्क झारखंड में भी सक्रिय हो सकता है, जिसके चलते यह कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है।

मजबूत सुरक्षा, NIA–ATS की संयुक्त मौजूदगी

छापेमारी के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और NIA के साथ-साथ एटीएस की टीम भी मौके पर मौजूद रही। कार्रवाई की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक करने से बच रहे हैं।

घर से प्रिंटिंग मशीन जब्त, कई सवालों के जवाब तलाश रही एजेंसी

छापेमारी में टीम ने घर से एक प्रिंटिंग मशीन जब्त की है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि इसका उपयोग किसी तरह के दस्तावेज, पोस्टर या आपत्तिजनक सामग्री तैयार करने में किया गया हो सकता है। घर में मौजूद एक वृद्ध व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि घर में किस प्रकार की गतिविधियां चल रही थीं।

शाहनवाज की पृष्ठभूमि पर फिर से नजर

तफ्तीश के दौरान सामने आए तथ्यों के अनुसार, शाहनवाज मूल रूप से हजारीबाग का रहने वाला है। 2019 में वह डकैती व चोरी के मामलों में जेल गया था। कुछ महीने जेल में बिताने के बाद दिसंबर 2020 में जमानत पर रिहा हुआ। इसी दौरान उसके कथित तौर पर आईएसआईएस से जुड़े हैंडलरों के संपर्क में आने की बात सामने आई थी।

स्थानीय नेटवर्क की तलाश में तेज़ी

एजेंसी को संदेह है कि शाहनवाज के संपर्क में आए कुछ लोग झारखंड में सक्रिय हो सकते हैं। इन्हीं कड़ियों को खोजने के लिए गुरुवार को पेलावल में की गई यह छापेमारी बेहद अहम मानी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now