---Advertisement---

‘मुझे नहीं पसंद मेरी वाइफ को कोई होटल ले जाए…’, पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर युवक ने फांसी लगाकर दी जान; Video

On: December 11, 2025 4:40 PM
---Advertisement---

वाराणसी: उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में मंगलवार सुबह हुई आत्महत्या की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। राहुल मिश्रा नामक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अब इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को राहुल की पत्नी संध्या सिंह और सास माधवी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरा आरोपित, संध्या का कथित प्रेमी शुभम सिंह उर्फ डेंजर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश में दबिश जारी है।

वीडियो बनाकर आत्महत्या, पुलिस के हाथ लगा अहम साक्ष्य

घटना के बाद जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई, वह था राहुल द्वारा आत्महत्या से ठीक पहले बनाया गया वीडियो। इसमें राहुल ने साफ कहा कि वह अपनी पत्नी से बेहद प्रेम करता था और उसे किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध में देखकर टूट चुका था। इसी मानसिक तनाव और आघात की वजह से उसने यह चरम कदम उठाने की बात कही।


पांच साल पहले प्रेम विवाह, डेढ़ साल का बेटा

संध्या और राहुल ने पांच वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। दोनों का डेढ़ साल का एक बेटा भी है। परिजनों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से राहुल और उसकी पत्नी के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। इसी दौरान संध्या की नजदीकियां शुभम सिंह उर्फ डेंजर नामक युवक से बढ़ीं, जिसके बारे में राहुल को जानकारी हो गई थी।

परिजनों का आरोप- तलाक देने के लिए दबाव बना रहे थे

राहुल की मां द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। तहरीर के अनुसार, संध्या, उसकी मां माधवी और प्रेमी शुभम मिलकर राहुल पर संध्या को तलाक देने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि तलाक के बाद संध्या और शुभम साथ रहने की योजना भी बना रहे थे। यह लगातार बढ़ता दबाव और पारिवारिक कलह राहुल के लिए असहनीय होता गया।

घटनास्थल का मंजर और पुलिस कार्रवाई

मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे राहुल कमरे से बाहर निकला था। थोड़ी देर बाद वापस अंदर गया लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी बाहर न आने पर परिजनों को शक हुआ। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर राहुल फंदे से लटका मिला।

सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

परिवारजनों ने पुलिस को बताया कि राहुल पिछले कुछ समय से पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर भारी मानसिक तनाव में रहता था। पुलिस ने इस आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

प्रेमी शुभम की तलाश में दबिश

सास और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन शुभम सिंह उर्फ डेंजर फरार है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए लगातार टीमों को लगा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now