नई दिल्ली: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पलामू–गढ़वा क्षेत्र में लंबित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने की मांग रखी। सांसद ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़क ढांचा मजबूत होना बेहद जरूरी है और जनता लंबे समय से इन परियोजनाओं की प्रतीक्षा कर रही है।
NH-139, NH-343 व अन्य परियोजनाओं की DPR जल्द तैयार करने का आग्रह
बैठक में सांसद ने NH-139 और NH-343 सहित कई प्रमुख सड़कों के फोरलेन निर्माण के लिए DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) शीघ्र तैयार कर NHAI की प्राथमिकता सूची में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन मार्गों के उन्नयन से पलामू, गढ़वा और आसपास के जिलों में यातायात सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी।
जपला बाईपास और सोन नदी पुल के निर्माण पर भी जोर
क्षेत्र की बड़ी समस्या जपला नगर के भीतर होने वाली भीड़ और भारी वाहनों का दबाव है। सांसद ने जपला बाईपास को जल्द स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया। वहीं सोन नदी पर बनने वाले प्रस्तावित पुल को भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने इसके निर्माण को प्राथमिकता देने की आवश्यकता जताई।
NH-39 के ब्लैक स्पॉट्स पर फ्लाईओवर की मांग
सांसद विष्णुदयाल राम ने NH-39 पर पोखराहा, जोड़ और सिंगरा स्थित ब्लैक-स्पॉट्स की समस्या भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी। इन स्थानों पर लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सांसद ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फ्लाईओवर या सुरक्षित वैकल्पिक संरचना बनाने की मांग की।
गडकरी ने दिया सकारात्मक आश्वासन
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया।
नितिन गडकरी से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, गढ़वा-पलामू में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर की चर्चा









