गढ़वा: गोविंद प्लस टू हाई स्कूल में गुरुवार को करीब 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त वर्ग कक्ष का शिलान्यास विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, चंदन केशरी, बालाजी केशरी, धनंजय गौड़, टिंकू गुप्ता और अरविंद पटवा ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति रही। सभी ने नए निर्माण कार्य को विद्यालय के शैक्षणिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विद्यालय में लंबे समय से कमरे कम पड़ने की समस्या थी, जिसके कारण बच्चों को अलग-अलग बैच में पढ़ाना पड़ता था। नए वर्ग कक्ष के निर्माण से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और अनुकूल वातावरण में शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। शिलान्यास के दौरान अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करा लिया जाएगा और गुणवत्ता मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रधानाध्यापक ने नए वर्ग कक्ष की स्वीकृति दिलाने में सहयोग के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की पढ़ाई के प्रति पहले की तरह सहयोग बनाए रखें।
स्थानीय ने कहा कि इस निर्माण से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल मिलेगा और विद्यालय की छवि भी निखरेगी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने विद्यालय के प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की कामना की। मौके पर शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता मनोज शुक्ला, ब्रजेशधर दुबे, पीयूष चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।












