---Advertisement---

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

On: December 11, 2025 10:06 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में अब तक हुई प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए सहयोग को और गहरा करने पर सहमति जताई। पीएम मोदी से बातचीत के बाद अब इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अमेरिका भारत से टैरिफ हटा सकता है।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत के दौरान कई अहम क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। इनमें शामिल हैं, द्विपक्षीय व्यापार, महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियां, ऊर्जा सुरक्षा, रक्षा एवं रणनीतिक सहयोग और सुरक्षा और आतंकवाद-निरोध।

क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी हुई चर्चा

मोदी और ट्रंप ने कई क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किए। दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई कि साझा चुनौतियों का समाधान और साझा हितों की रक्षा के लिए साथ मिलकर काम करना आवश्यक है। इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता, ऊर्जा सुरक्षा, वैश्विक रणनीतिक समीकरण और उभरते भू-राजनीतिक परिदृश्य पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई।

द्विपक्षीय व्यापार में गति बनाए रखने पर सहमति

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यह भी माना कि भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में आई हालिया सकारात्मक गति को और बढ़ाने की जरूरत है। दोनों देशों ने इस दिशा में नीतिगत संवाद तेज करने और व्यापारिक बाधाओं को कम करने पर जोर दिया।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सार्थक बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’

टेलीफोनिक वार्ता के अंत में दोनों नेताओं ने आगे भी नियमित संपर्क बनाए रखने और दोनों देशों के बीच सहयोग को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now