पणजी: गोवा के चर्चित बर्च नाइट क्लब अग्निकांड मामले में फरार चल रहे क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को आखिरकार भारत वापस लाया गया है। भारत सरकार की त्वरित कूटनीतिक पहल और अंतरराष्ट्रीय समन्वय के बाद दोनों भाइयों को थाईलैंड से डिपोर्ट कर मंगलवार को देश लाया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही गोवा पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
आग की घटना के बाद रातोंरात फरारी
6 दिसंबर को गोवा के बर्च नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा दिल्ली स्थित अपने आवास से रातोंरात फरार हो गए थे। फरारी के दौरान उन्होंने अपनी आधा दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों को भी ठिकाने लगा दिया, जिससे जांच एजेंसियों को शक और गहरा हो गया।
पासपोर्ट सस्पेंड, ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया। इन कदमों के बाद थाईलैंड प्रशासन हरकत में आया और दोनों को फुकेट स्थित एक होटल के कमरे से हिरासत में ले लिया गया।
थाईलैंड से भारत डिपोर्ट
भारतीय एजेंसियों और थाई अधिकारियों के बीच समन्वय के बाद दोनों आरोपियों को डिपोर्ट कर भारत लाया गया। देश पहुंचते ही गोवा पुलिस ने उन्हें अपनी कस्टडी में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों का मेडिकल परीक्षण दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल में कराया जाएगा।
आज पटियाला कोर्ट में पेशी
सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों को मंगलवार शाम 4 से 5 बजे के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद गोवा पुलिस ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। संभावना है कि पुलिस तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगेगी, ताकि दोनों को गोवा ले जाकर मामले से जुड़े अहम पहलुओं की गहन जांच की जा सके।
गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज
इस भीषण अग्निकांड में दर्ज प्राथमिकी के तहत दोनों भाइयों पर गैर-इरादतन हत्या और घोर लापरवाही जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि क्लब में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कैसे हुई और आग लगने के वक्त इमरजेंसी इंतजाम क्यों नाकाम साबित हुए।
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवारों को न्याय की उम्मीद बंधी है, जबकि आने वाले दिनों में इस मामले में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स को थाइलैंड से लाया गया दिल्ली, गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार














