---Advertisement---

गढ़वा में धान क्रय केंद्र का हुआ उद्घाटन

On: December 16, 2025 5:32 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: सदर प्रखंड अंतर्गत टंडवा ग्रामीण बैंक के समीप ग्रो एग्रो नेचुरल फूड प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, केंद्र की प्रभारी सुनीता कुमारी, कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष मुरली श्याम तिवारी, कंपनी के डायरेक्टर नवीन धर दुबे एवं धर्मेंद्र दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने कहा कि इस अधिप्राप्ति केंद्र के माध्यम से किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की खरीद की जाएगी। इससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।

वहीं कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्रो एग्रो नेचुरल फूड प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन किसानों के हितों को ध्यान में रखकर किया गया है। यहां रजिस्टर्ड किसान न केवल अपना धान बेच सकते हैं, बल्कि सरकार के निर्देशानुसार उन्हें उचित मूल्य पर बीज सहित अन्य कृषि संबंधी लाभ भी उपलब्ध कराए जाते हैं।

इस अवसर पर ब्रजेश धर दुबे, अरविंद पटवा, शिवेंद्र कुमार तिवारी, करेश पाल, शशि चौबे, बाबूलाल सिंह, दीपेश ओझा, पिंटू गुप्ता, अजय पाल सहित बड़ी संख्या में किसान एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now