---Advertisement---

कोडरमा: ग्रिजली विद्यालय में स्टीम बॉयलर फटा, 5 कर्मचारी झुलसे; 2 की हालत गंभीर

On: December 16, 2025 6:59 PM
---Advertisement---

कोडरमा: जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्रिजली विद्यालय में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। विद्यालय के लॉन्ड्री में कपड़ा प्रेस करने के दौरान अचानक स्टीम बॉयलर में जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे वहां काम कर रहे पांच कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद पूरे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बॉयलर फटते ही उसमें भरा खौलता पानी और तेज भाप चारों ओर फैल गई। अचानक हुए धमाके से लॉन्ड्री विभाग में काम कर रहे कर्मियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कुछ कर्मचारी भाप और गर्म पानी की चपेट में आकर झुलस गए, जबकि कुछ धमाके के झटके से दूर जा गिरे।

घायलों की चीख-पुकार सुनकर विद्यालय के अन्य कर्मचारी और स्टाफ मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। हादसे में लॉन्ड्री इंचार्ज राजेश सिंह के अलावा प्रमोद रजक, गौतम रजक, राजेश प्रसाद और गुड्डू रजक घायल हुए हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में झुमरीतिलैया स्थित केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पांच में से दो कर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य तीन का इलाज जारी है। चिकित्सकों की एक टीम घायलों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

इस बीच घायल गुड्डू रजक ने विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि स्टीम बॉयलर काफी दिनों से खराब था और इसकी शिकायत कई बार प्रबंधन से की गई थी। बावजूद इसके नया बॉयलर लगाने के बजाय पुराने और जर्जर बॉयलर की मरम्मत कर उससे काम कराया जा रहा था। उनका आरोप है कि प्रबंधन की इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

घटना के बाद स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में रोष देखा जा रहा है। लोगों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी अधिकारियों व प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now