---Advertisement---

रांची प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान

On: December 17, 2025 9:35 PM
---Advertisement---

सिल्ली में ग्रामीण पत्रकारों ने किया सम्मानित, पत्रकारों के हित में काम करने का दिया संकल्

सिल्ली :- मुरी हिंडाल्को अलुमिना क्लब परिसर में बुधवार को सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण पत्रकारों के तत्वावधान में हिंडाल्को के सहयोग से रांची प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष शंभूनाथ चौधरी, सचिव अभिषेक सिन्हा, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राजा बॉबी, संतोष सिन्हा, पूर्व अधक्ष सुरेन्द्र सोरेन, पूर्व सचिव अमरकांत, पूर्व संयुक्त सचिव रतनलाल, पूर्व कोषाध्यक्ष जयशंकर, पूर्व सदस्य विजय मिश्रा, क्लब के चुनाव संचालन समिति के प्रभात सिंह, प्रमोद एवं सुजीत शामिल हुए।ग्रामीण पत्रकारों ने सभी को पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ाकर तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शंभू नाथ चौधरी ने कहा रांची प्रेस क्लब निरंतर अपने पत्रकार साथियों के हितों के लिए लड़ता रहेगा और साथ ही हमारा उद्देश्य पत्रकार के हित में कार्य करते हुए प्रेस क्लब को नई शिखर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की जो ज़िम्मेदारियां और चुनौतियां हैं उसको देखते हुए काम करता रहूंगा। वहीं अन्य पदाधिकारीयों ने भी कहा कि पत्रकार के हित और अधिकार और उनके बुनियादी सवालों के लेकर हमेशा संघर्षरत रहूंगा। सभी ने इस आयोजन का प्रशंसा करते हुए हिंडाल्को के एचआर हेड अभिषेक प्रताप सिंह एवं सीएसआर हेड अनिल सिंह एवं स्थानीय पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इससे पुर्व स्थानीय कलाकार रिया पाठक ने अपने नृत्य प्रस्तुती से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं स्थानीय पत्रकार नंद किशोर साय ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को स्वागत करते हुए जीत की बधाई दी एवं कहा कि यह चुनाव सिर्फ़ एक पद का नहीं, बल्कि पत्रकार समाज के प्रति एक बड़ी ज़िम्मेदारी का है। आप सभी ने अपने ऊपर विश्वास जताने वाले सभी सदस्यों का भरोसा जीता है। इस नई टीम से हमारी उम्मीदें बहुत हैं। आशा करता हूँ कि आप सभी पत्रकारों के हितों का ध्यान रखेंगे और हर पल एक सकारात्मक योगदान देंगे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन और समापन तारकेश्वर प्रसाद महतो ने किया। इस मौके पर सुनील सिंह मंटू, रामाशीष पांडे, प्रदीप कुमार, रंगनाथ चौबे, रतन लाल, जयशंकर, प्रमोद कुमार, प्रभात सिह, रंजीत कुमार, मोनू कुमार, विजय मिश्रा, अवधेश महतो, दिनेश बनर्जी, ओमप्रकाश महतो, कमलेश महतो, देव सोनी , कमलेश दुबे, विजय नंदन प्रसाद, परविंद पांडे, राजु पांडे, गुड्डू, रोशन झा, रामाकांत विश्वकर्मा, तुलसी महतो, संदीप पाठक समेत स्थानीय पत्रकार उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

झारखंड में जज की पत्नी पर फायरिंग मामला: पति ही निकला साजिशकर्ता, पत्नी की हत्या के लिए दी थी 2 लाख की सुपारी; 3 गिरफ्तार

रांची के पंडरा गोलीकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

रांची: राहुल दुबे गैंग ने बिल्डर से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी

स्वास्थ्य मंत्री से मिला AISMJWA का प्रतिनिधिमंडल प्रीतम भाटिया ने की पत्रकारों को बीमा देने की मांग,मंत्री ने सूची उपलब्ध करवाने को कहा

जुवेंटस हेल्थकेयर ने किया कंपनी बंद होने की अफवाहों का खंडन; परिचालन शक्ति और नेतृत्व वृद्धि की पुष्टि की

लातेहार में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो पैंगोलिन खाल के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार