---Advertisement---

जामताड़ा: समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय का लिपिक रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने जाल बिछाकर पकड़ा

On: December 18, 2025 10:26 PM
---Advertisement---

जामताड़ा: गुरुवार को जामताड़ा स्थित झारखंड शिक्षा परियोजना के समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब संथाल परगना एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने अचानक दबिश दी। एसीबी की टीम ने समग्र शिक्षा विभाग के कार्यालय में छापामारी के दौरान लिपिक सौरभ कुमार को छह हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी की कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम के सदस्यों ने छापेमारी के दौरान पूरे दफ्तर का गहन निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर उनकी तस्वीरें भी खींचीं। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर एसीबी की टीम आरोपी को अपने साथ दुमका स्थित विभागीय कार्यालय ले गई।

बताया गया कि आरोपी समग्र शिक्षा विभाग में डेली वेज कर्मी के रूप में कार्यरत है। उसके खिलाफ जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड निवासी रास बिहारी झा ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। रास बिहारी झा नाला स्थित सीआरसी यूएचएस सुंदरपुर में सीआरपी (क्लस्टर रिसोर्स पर्सन) के पद पर कार्यरत हैं।

परिवादी के अनुसार, उनके बढ़े हुए मानदेय के भुगतान को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-समन्वयक, प्रखंड संसाधन केंद्र नाला द्वारा 23 सितंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जामताड़ा को पत्र भेजा गया था। इसी क्रम में मानदेय की स्वीकृति की स्थिति जानने के लिए उन्होंने विभागीय लिपिक सौरभ कुमार से संपर्क किया।

आरोप है कि इस दौरान सौरभ कुमार ने मानदेय की फाइल आगे बढ़ाने और स्वीकृति दिलाने के एवज में 8,000 रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान यह पुष्टि हुई कि आरोपी द्वारा छह हजार रुपये काम से पहले और शेष दो हजार रुपये काम हो जाने के बाद लेने की बात कही गई थी।

योजना के तहत आरोपी ने गुरुवार को आवेदक को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय जामताड़ा में पहली किस्त के रूप में छह हजार रुपये लेकर बुलाया। जैसे ही परिवादी ने तय रकम आरोपी को दी, पहले से घात लगाए एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगेहाथ धर दबोचा।

एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है, वहीं एसीबी की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now