कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत जरगा पंचायत स्थित प्रसिद्ध वृंदाहा वॉटरफॉल में गुरुवार को एक सनसनीखेज और गंभीर मामला सामने आया है। यहां घूमने आए एक नाबालिग छात्र और छात्रा के साथ दो अज्ञात युवकों ने मारपीट, छेड़खानी और ब्लैकमेलिंग की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि मनचलों ने हथियार दिखाकर दोनों को डराया, उनका अश्लील वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर जबरन पैसे ऐंठे।
पीड़ित नाबालिग छात्र ने इस संबंध में तिलैया थाना में लिखित आवेदन देकर पूरी घटना का विवरण दिया है। छात्र के अनुसार, गुरुवार की सुबह वह अपनी ही कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ मोटरसाइकिल से वॉटरफॉल घूमने गया था।
वापसी के दौरान बाइक रोककर की गई वारदात
छात्र ने बताया कि घूमकर लौटने के दौरान अचानक दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उनकी बाइक को जबरन रोक लिया। आरोपियों ने बाइक की चाबी छीन ली और हथियार दिखाकर दोनों को डरा-धमकाया। इसके बाद मनचलों ने नाबालिग छात्र-छात्रा पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला और उनकी आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर ली।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 हजार
अश्लील वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने दोनों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए छात्र से तत्काल 10 हजार रुपये की मांग की। घबराए हुए नाबालिग छात्र ने किसी तरह अपने दोस्तों से संपर्क कर पैसे की व्यवस्था की।
छात्र ने आरोपियों के कहने पर ऑनलाइन माध्यम से कुल 4635 रुपये ट्रांसफर किए। पैसे मिलने के बाद आरोपी युवक छात्र-छात्रा को छोड़कर मौके से फरार हो गए।
थाना पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद पीड़ित नाबालिग छात्र सीधे तिलैया थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तिलैया थाना पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि वीडियो बनाने, ब्लैकमेलिंग और जबरन पैसे वसूलने जैसे गंभीर आरोपों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के आधार पर भी आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
झारखंड: वाटरफॉल घूमने गए नाबालिग छात्र-छात्रा को डराकर जबरन बनवाया शारीरिक संबंध, वीडियो बनाया; फिर वायरल करने की धमकी देकर वसूले रूपए














