Google 67 Search: इंटरनेट की दुनिया में ट्रेंड्स का जीवन बहुत छोटा होता है, लेकिन कुछ ट्रेंड ऐसे होते हैं जो अपनी बेतुकी और रहस्यमयी प्रकृति के कारण लंबे समय तक चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा “6-7” या “67” ट्रेंड ऐसा ही एक उदाहरण है। इस ट्रेंड की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब Google ने भी इसे अपने सर्च प्लेटफॉर्म पर एक मज़ेदार Easter Egg के रूप में शामिल कर लिया है।
अब अगर कोई यूजर Google के सर्च बार में “6-7” या “67” टाइप करता है, तो सर्च रिज़ल्ट पेज कुछ सेकंड के लिए हिलने लगता है। यह इफेक्ट बिल्कुल वैसा ही है, जैसा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हाथ हिलाने या झटके देने वाली मूवमेंट में दिखता है। यह फीचर डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर काम कर रहा है और इसके लॉन्च होते ही TikTok, Instagram और X (पूर्व में ट्विटर) पर लोगों के रिएक्शन वीडियो वायरल हो गए हैं। यूज़र्स Google की इस क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आखिर क्या है ‘6-7’ ट्रेंड?
सबसे दिलचस्प बात यह है कि “6-7” का कोई तय या साफ मतलब नहीं है। यही वजह है कि यह ट्रेंड इतना तेज़ी से फैला। माना जाता है कि इस मीम की शुरुआत साल 2024 में आए रैप सॉन्ग “Doot Doot (67)” से हुई थी, जिसे फिलाडेल्फिया के रैपर Skrilla ने गाया था। गाने में “6-7” शब्द बार-बार दोहराया गया, लेकिन इसके मायने कभी स्पष्ट नहीं किए गए। बाद में इस ट्रेंड को और पहचान तब मिली जब इसका नाम NBA स्टार LaMelo Ball से जुड़ गया। LaMelo Ball की हाइट 6 फीट 7 इंच है, और यहीं से “6-7” मीम को एक नया एंगल मिल गया। इसके बाद यह ट्रेंड मीम्स, रील्स और शॉर्ट वीडियो के ज़रिए पूरी दुनिया में फैल गया।
बिना मतलब ही बना पहचान
आज “6-7” को अलग-अलग लोग अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोग इसे “so-so” यानी न ठीक, न बुरा के अर्थ में लेते हैं। कुछ इसे सिर्फ सामने वाले को कन्फ्यूज़ करने या हंसाने के लिए बोलते हैं। कई बार इसे बिना किसी संदर्भ के ही इस्तेमाल किया जाता है, ताकि बातचीत अजीब और मज़ेदार बन जाए। इसी वजह से Dictionary.com ने इसे “Brainrot Slang” की कैटेगरी में रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Gen Alpha के लिए “6-7” एक इनसाइड जोक की तरह है, जिसे दो अलग-अलग अंकों की तरह बोला जाता है, जबकि बड़ी उम्र के लोगों के लिए यह तेजी से बदलती ऑनलाइन स्लैंग संस्कृति का सिरदर्द बन चुका है।
Word of the Year तक पहुंचा ‘6-7’
इस ट्रेंड की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि Dictionary.com ने “6-7” को साल का सबसे चर्चित एक्सप्रेशन (Word of the Year) घोषित किया है। यह दिखाता है कि आज के डिजिटल दौर में बिना किसी ठोस मतलब वाली चीज़ें भी ग्लोबल ट्रेंड बन सकती हैं।
Google का मज़ेदार जवाब
Google का इस मीम को अपने Easter Egg में शामिल करना इस बात का संकेत है कि टेक दिग्गज भी इंटरनेट कल्चर और युवाओं के ट्रेंड्स पर बारीकी से नज़र रखते हैं। यह फीचर न सिर्फ यूज़र्स को एंटरटेन कर रहा है, बल्कि यह भी दिखाता है कि इंटरनेट ट्रेंड्स अब सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहे।
अगर आपने अब तक इसे ट्राई नहीं किया है, तो एक बार Google पर “67” सर्च करके देखिए। कुछ सेकंड के लिए हिलती हुई स्क्रीन खुद बता देगी कि आखिर क्यों “6-7” पूरी दुनिया में वायरल हो चुका है।












