मूरी :- उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आर पी एफ ओ सी संजीव कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता चार सदनों—एंजेला, उर्सुला, ऑगस्टीन एवं लैम्बर्ट्ज़—के अंतर्गत आयोजित की गई थी। लैम्बर्ट्ज़ सदन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब प्राप्त किया, जबकि एंजेला सदन उपविजेता रहा।
विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और विजेता सदनों को बधाई दी। सिस्टर प्रिंसिपल मीनाक्षी नायक ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों में शारीरिक सुदृढ़ता, अनुशासन तथा सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने में सफल रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।











