रांची: आरपीएफ ने रविवार (20.12.2025) को जांच के दौरान रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या–1 पर जीआरपी रांची के समीप ओवरब्रिज के नीचे एक लगभग 3 माह के नवजात शिशु (बालक) को लावारिस अवस्था में पाया।
घटना की सूचना तत्काल जीआरपी रांची को दी गई। महिला कांस्टेबल राखी कुमारी द्वारा शिशु को सुरक्षित रूप से जीआरपी रांची लाया गया, जहां उसे सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया। इसके पश्चात स्टेशन परिसर एवं आसपास मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन शिशु के संबंध में कोई भी ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।
आगे की जांच के क्रम में स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें एक अज्ञात पुरुष व्यक्ति शिशु को लेकर जाते हुए दिखाई दिया। हालांकि, फुटेज में शिशु को रखने का सटीक स्थान स्पष्ट नहीं हो सका तथा उक्त व्यक्ति की पहचान भी सुनिश्चित नहीं हो पाई। मामले की जांच जीआरपी रांची द्वारा जारी है।
रांची रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला नवजात, नहीं हो सकी शिनाख्त













