---Advertisement---

कोडरमा: कफ सिरप पीने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत, सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश

On: December 21, 2025 5:39 PM
---Advertisement---

कोडरमा: जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कफ सिरप पीने के बाद डेढ़ वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मृत बच्ची की पहचान कोडरमा जिले के रहने वाले रवि भुइयां की पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रागिनी पिछले दो दिनों से खांसी से पीड़ित थी। बच्ची की तबीयत ठीक कराने के लिए परिजन पास की एक मेडिकल दुकान से कफ सिरप खरीदकर लाए थे।


परिजनों का आरोप है कि जैसे ही बच्ची को कफ सिरप पिलाया गया, कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। रागिनी को तेज बेचैनी होने लगी और उसकी हालत तेजी से गंभीर होती चली गई। स्थिति बिगड़ते देख घबराए परिजन उसे आनन-फानन में कोडरमा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।


हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मासूम बच्ची की असामयिक मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।


मृत बच्ची की मां ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि कफ सिरप पीने के बाद ही रागिनी की हालत बिगड़ी और इसी कारण उसकी जान चली गई। परिजनों ने सिरप की गुणवत्ता और मेडिकल दुकान की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।


इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कफ सिरप की कंपनी, बैच नंबर, एक्सपायरी डेट और संबंधित मेडिकल दुकान की भी बारीकी से जांच की जाएगी।


सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

झारखंड: ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मोबाइल में मिला युवक का मैसेज; लिखा- वीडियो वायरल कर दूंगा

कोडरमा: ट्रेन पकड़ने लगाई दौड़, धड़ाम से प्लेटफॉर्म पर गिरा और हो गई मौत

झारखंड: वाटरफॉल घूमने गए नाबालिग छात्र-छात्रा को डराकर जबरन बनवाया शारीरिक संबंध, वीडियो बनाया; फिर वायरल करने की धमकी देकर वसूले रूपए

कोडरमा: ग्रिजली विद्यालय में स्टीम बॉयलर फटा, 5 कर्मचारी झुलसे; 2 की हालत गंभीर

जम्मू-कश्मीर में ‌आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ झारखंड का लाल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

कोडरमा: शराब तस्करों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, पुलिसकर्मियों से मारपीट, वर्दी फाड़ी