कोलकाता: भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बांग्लादेशी गौ-तस्करों ने एक BSF जवान का अपहरण कर लिया। यह घटना पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के मेखलीगंज थाना क्षेत्र में सुबह बजे घटी। घनी धुंध का फायदा उठाकर तस्करों ने जवान को अपने साथ बांग्लादेश की ओर ले जाकर अगवा कर लिया। BSF सूत्रों के मुताबिक, अपहृत जवान की पहचान बेद प्रकाश के रूप में हुई है, जो BSF की 174वीं बटालियन में तैनात हैं और अर्जुन कैंप से जुड़े हुए हैं। घटना के समय जवान नियमित ड्यूटी पर थे।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान BSF जवानों ने देखा कि सीमा के एक खाली हिस्से से मवेशियों का एक झुंड भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो गया। जवानों ने तुरंत तस्करों को खदेड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बेद प्रकाश अन्य जवानों से कुछ आगे निकल गए और घनी धुंध के कारण अपने दल से बिछड़ गए।
इसी मौके का फायदा उठाकर बांग्लादेशी बदमाशों ने जवान को मवेशियों के साथ बांग्लादेश की सीमा में ले जाकर अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही BSF के वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आ गए। सेक्टर कमांडर स्तर से तुरंत बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (BGB) से संपर्क साधा गया।
बांग्लादेश की ओर से BSF को जानकारी दी गई कि भारतीय जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं और फिलहाल उन्हें बीओपी आंगारपोटा में रखा गया है। इसके बाद दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच फ्लैग मीटिंग और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत शुरू कर दी गई।
BSF अधिकारियों का कहना है कि जवान को सुरक्षित भारत वापस लाने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही उन्हें स्वदेश लाया जाएगा।













