---Advertisement---

रिश्तों में बढ़ी तल्खी: भारत की कार्रवाई से तिलमिलाया बांग्लादेश, भारतीयों के लिए वीजा सर्विस को किया सस्पेंड

On: December 22, 2025 9:55 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक संबंधों में आई तल्खी अब एक नए और गंभीर मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है। भारत द्वारा बांग्लादेश के चटगांव में स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र में वीजा सेवाएं निलंबित कर दिए जाने के बाद अब बांग्लादेश ने भी भारत के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है। बांग्लादेश ने नई दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग में सभी प्रकार की कांसुलर और वीजा सेवाओं को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है।

बांग्लादेश उच्चायोग के गेट पर एक नोटिस लगाया गया है जिसमें कहा गया है कि, ‘अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण नई दिल्ली स्थित मिशन से सभी कांसुलर और वीजा सेवाएं अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।’


शेख हसीना सरकार के बाद से बिगड़े रिश्ते


शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से ही भारत और बांग्लादेश के संबंधों में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों को लेकर भारत ने चिंता जाहिर की है, जबकि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भारत के रुख को हस्तक्षेप के तौर पर देख रही है।


आम लोगों पर पड़ेगा सीधा असर


दिल्ली स्थित उच्चायोग में वीजा और कांसुलर सेवाओं के निलंबन का सीधा असर हजारों भारतीय नागरिकों, छात्रों और व्यापारियों पर पड़ेगा जो बांग्लादेश की यात्रा की योजना बना रहे हैं। वहीं भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के लिए भी यह फैसला मुश्किलें खड़ी कर सकता है, क्योंकि उन्हें पासपोर्ट, वीजा और अन्य कांसुलर सेवाओं के लिए अपने दूतावास पर निर्भर रहना पड़ता है।


कूटनीतिक जानकारों के मुताबिक, यह कदम दोनों देशों के बीच बढ़ती खाई को और गहरा कर सकता है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में भारत और बांग्लादेश इस तनाव को बातचीत के जरिए सुलझाने की दिशा में कोई पहल करते हैं या नहीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now