---Advertisement---

IND-W vs SL-W 2nd T20I: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की बंपर जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से धो डाला; शेफाली की तूफानी पारी

On: December 24, 2025 9:18 AM
---Advertisement---

IND-W vs SL-W 2nd T20I: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। यह मुकाबला 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज़ में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली है।


श्रीलंका की पारी: भारतीय गेंदबाजों का अनुशासित प्रदर्शन


टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही श्रीलंका की बल्लेबाजी पर दबाव बना दिया। श्रीलंका की महिला टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन ही बना सकी।


श्रीलंका की ओर से हरशिता समरविक्रमा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। कप्तान चमारी अथापथु ने 24 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेली, जबकि हसिनी परेरा ने 22 रन जोड़े। हालांकि, कोई भी बल्लेबाज बड़ी और निर्णायक पारी नहीं खेल सका।


भारतीय गेंदबाजों ने शानदार लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी की। नल्लापुरेड्डी चरणी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट झटककर श्रीलंका की रनगति पर लगाम लगाई। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर स्नेह राणा ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर एक विकेट लिया और पूरे स्पेल में जबरदस्त नियंत्रण बनाए रखा।


भारत की जवाबी पारी: शेफाली वर्मा का जलवा


129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और शुरुआत से ही मैच को एकतरफा बना दिया। ओपनर शेफाली वर्मा ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए महज 34 गेंदों में नाबाद 69 रन ठोक दिए। उनकी पारी में आकर्षक चौके-छक्कों के साथ बेहतरीन टाइमिंग देखने को मिली।


शेफाली को जेमिमा रोड्रिग्स का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 26 रन बनाए। कप्तान स्मृति मंधाना ने भी 11 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम ने मात्र 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 49 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।


श्रीलंकाई गेंदबाजी रही बेअसर


श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहारी, मलक़ी मदारा और काव्या काविंदी को एक-एक सफलता मिली, लेकिन कम स्कोर के कारण गेंदबाजों पर दबाव साफ नजर आया। भारतीय बल्लेबाजों ने किसी भी मोड़ पर मुकाबले को अपने हाथ से फिसलने नहीं दिया।


सीरीज़ में भारत की मजबूत पकड़


इस दमदार जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम का आत्मविश्वास ऊंचा नजर आ रहा है और अगले मुकाबलों में भी भारत के इसी लय को बरकरार रखने की उम्मीद की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now