---Advertisement---

ISRO ने लॉन्च किया ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट, बिना टावर मिलेगा 5G इंटरनेट

On: December 24, 2025 1:08 PM
---Advertisement---

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज अपने सबसे ताकतवर रॉकेट LVM3 के जरिए एक ऐतिहासिक मिशन को अंजाम दिया। इस मिशन के तहत अमेरिका का 6100 किलोग्राम वजनी अत्याधुनिक और अपनी तरह का सबसे बड़ा कमर्शियल सैटेलाइट ‘ब्लूवर्ड ब्लॉक-2’ (BlueBird Block-2) सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया गया।


BlueBird Block-2: सीधे स्मार्टफोन तक पहुंचेगा इंटरनेट


इस मिशन के जरिए भेजा गया BlueBird Block-2 सैटेलाइट तकनीक की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है। यह सैटेलाइट बिना किसी मोबाइल टावर या फाइबर केबल के, सीधे स्मार्टफोन पर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराने में सक्षम है। ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 AST SpaceMobile कंपनी का अगली पीढ़ी का कम्युनिकेशन सैटेलाइट है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिना किसी खास डिवाइस या जमीन पर लगे टावर के सीधे आम 4G और 5G स्मार्टफोन से जुड़ सकता है। इसके जरिए धरती पर कहीं से भी बिना टावर 4G और 5G वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, मैसेजिंग, स्ट्रीमिंग और डेटा सेवाएं उपलब्ध होंगी।


यानी भविष्य में दूर-दराज और नेटवर्क-विहीन इलाकों में भी मोबाइल यूजर्स को अंतरिक्ष से सीधे इंटरनेट सेवा मिल सकेगी। यही वजह है कि इसे दुनिया का सबसे बड़ा कमर्शियल डायरेक्ट-टू-स्मार्टफोन सैटेलाइट माना जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now