---Advertisement---

गढ़वा: आदिम जनजाति परिवारों के बीच किया गया कंबल वितरण

On: December 24, 2025 10:24 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): ठंड के मौसम को देखते हुए गढ़वा जिले में पुलिस विभाग ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था कायम रखी, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता कर मानवता और समाज सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। इसी क्रम में धुरकी थाना क्षेत्र के लोलकी गांव, परास पानी, गनियारी समेत अन्य गांवों में थाना प्रभारी जनार्दन राउत में मानवता की मिसाल पेश करते हुए 15 आदिम जनजाति परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने कहा कि पुलिस का कार्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लोगों के प्रति न्याय, सामाजिक सुरक्षा और भरोसा कायम करना भी है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाकर पुलिस कर्मियों को संतोष और खुशी मिलती है, जिससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत होता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर समाज के लिए कार्य करना चाहिए, क्योंकि इसी से व्यक्तित्व और सामाजिक प्रतिबद्धता झलकती है।

ग्रामीणों और लाभार्थियों ने इस कदम को प्रेरणादायक बताया और कहा कि ठंड में कंबल मिलने से उनकी परेशानियों में राहत मिली।
मौके पर पूर्व उप प्रमुख बबलू जायसवाल व अन्य मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now