पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। डबरा इलाके में 65 वर्षीय बुजुर्ग (पचू मोची) की रहस्यमय परिस्थितियों में गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार को उनका शव गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र से बरामद किया गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार पचू मोची बुधवार से लापता थे, लेकिन उनके गायब होने की सूचना न तो परिजनों और न ही ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई थी। गुरुवार को गांव के चौकीदार ने जंगल में शव पड़े होने की जानकारी लेस्लीगंज थाना को दी, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां गला काटकर हत्या की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर बहुत कम मात्रा में खून पाया गया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को जंगल में लाकर फेंक दिया गया।
पुलिस के अनुसार पचू मोची ओझा-गुनी का काम करते थे, इस कारण भी पुलिस इस मामले को कई बिंदुओं पर जांच रही है। आश्चर्य की बात यह है कि न तो पचू मोची के लापता होने की सूचना दी गई और न ही उनकी हत्या की जानकारी पहले पुलिस तक पहुंची। गांव में पूछताछ के दौरान भी किसी ने इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी।
फिलहाल पुलिस परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है और हत्या के कारणों व आरोपियों की पहचान के लिए हर संभावित पहलू से छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।














