Ranchi: रांची में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खलारी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद आरोपी युवक ने भी आत्महत्या कर ली। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मृतका की पहचान पायल कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह आरोपी युवक ने केडीएच ग्राउंड के पास पायल को रोका। दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई, जिसके बाद अचानक युवक ने युवती पर गोली चला दी। गोली लगते ही पायल जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वह सीधे अपने घर पहुंचा और वहां खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने से पहले आरोपी युवक ने एक वीडियो बनाया था, जिसे उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में उसने इस खौफनाक कदम के पीछे की वजह बताने की बात कही है। हालांकि, पुलिस इस वीडियो की सत्यता और उसमें कही गई बातों की जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही खलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार समेत अन्य साक्ष्य भी बरामद किए हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
प्रेम-प्रसंग, आपसी विवाद या अन्य किसी कारण को लेकर घटना को अंजाम दिया गया, इसे लेकर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।














