---Advertisement---

टाटा मोटर्स के बड़े अफसर के घर 25 लाख नकदी सहित कई सामानों की चोरी,मचा हड़कंप,सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

On: December 26, 2025 8:38 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के टेल्को कॉलोनी स्थित रोड में टाटा मोटर्स के एक बड़े अफसर के घर से चोरों ने 25 लख रुपए नगदी समेत कई सामानों की चोरी कर हड़कंप मचा दिया है। घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है।

बताया जाता है कि क्वार्टर संख्या के-3 में रहने वाले टाटा मोटर्स के अधिकारी भानु प्रताप सिंह के बंद घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी व कमरों की तलाशी लेते हुए नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए. सुबह स्थानीय लोगों ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. इसकी सूचना तत्काल टेल्को थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बयान दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह वारदात किसी पेशेवर गैंग द्वारा अंजाम दी गई प्रतीत हो रही है. कई कोणों से मामले की छानबीन की जा रही है.

उधर, चोरी की इस घटना के बाद टेल्को कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में चिंता और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि टेल्को क्षेत्र में पुलिस के साथ-साथ टाटा मोटर्स सुरक्षा विभाग की भी गश्ती टीम सक्रिय रहती है, बावजूद इसके इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है. लोगों ने पुलिस और टाटा मोटर्स प्रबंधन से रात्रि गश्ती बढ़ाने, संदिग्ध लोगों पर निगरानी और कॉलोनी में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरी गए सामान की बरामदगी की जाएगी. फिलहाल जांच जारी है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now