मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीईजीएस/ई-ऑफिस, यूआईडीएआई, एनआईसी एवं आधार से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की। इस क्रम में सभी पंचायतों में नेट कनेक्टिविटी की स्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणबीर सिंह को जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जिन पंचायतों का इंटरनेट किराया बकाया है, उसके भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
नूतन केंद्र स्थित आधार सेवा केंद्र में साफ-सफाई पर जोर
बैठक में उपायुक्त ने मेदिनीनगर के नूतन केंद्र में संचालित आधार सेवा केंद्र परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही आधार नामांकन एवं अद्यतन (अपडेशन) कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
इसके अतिरिक्त ई-ग्रंथालय, आईआरएडी सहित अन्य संबंधित बिंदुओं पर भी विस्तृत समीक्षा की गई।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. असीम, जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीईओ प्रगति, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पंकज पांडेय, यूआईडी के डीपीओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।














