झारखंड वार्ता संवाददाता
विसुनपुरा (गढ़वा): मुख्यालय अंतर्गत शुभ लक्ष्मी वस्त्रालय एवं मुन्ना ज्वेलर्स में बीते बुधवार की रात हुई बड़ी चोरी की घटना को लेकर विशुनपुरा के व्यवसायियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। घटना के विरोध में व्यवसायियों ने लगभग 30 घंटे तक बाजार बंद रखा, जिससे पूरे क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
इसी क्रम में युवा समाजसेवी सह झामुमो नेता दीपक प्रताप देव विशुनपुरा पहुंचे और भुक्तभोगी दुकानदारों एवं व्यवसायियों से मुलाकात कर पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली। व्यवसायियों की नाराजगी को देखते हुए दीपक प्रताप देव ने तत्काल पहल करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) सत्येंद्र नारायण सिंह से फोन पर बातचीत कर उन्हें विशुनपुरा बुलाया।
दीपक प्रताप देव की सक्रियता के बाद डीएसपी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और व्यवसायियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक चोरी में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी गए आभूषण व नकद राशि की बरामदगी को लेकर प्रशासन ठोस आश्वासन नहीं देता, तब तक बाजार बंद रहेगा।
मौके पर डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह ने व्यवसायियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चोरी की घटना को लेकर विशेष जांच टीम का गठन किया गया है, जो दिन-रात मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और चोरी गए आभूषण व नकद राशि की बरामदगी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने व्यवसायियों से सहयोग बनाए रखने की अपील की।
वहीं झामुमो नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि व्यवसायियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। चोरी की घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बंशीधर नगर में हाल ही में आभूषण व्यवसायी पर हुए जानलेवा हमले व लूट के प्रयास का सफल उद्भेदन कर आरोपियों को जेल भेजा गया है, उसी तरह विशुनपुरा का यह चोरी कांड भी जल्द सुलझेगा।
डीएसपी के ठोस आश्वासन और दीपक प्रताप देव की पहल के बाद व्यवसायियों ने आपसी सहमति से 30 घंटे बाद बाजार खोलने का निर्णय लिया। हालांकि व्यवसायियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द ही चोरी कांड का खुलासा नहीं हुआ, तो वे पुनः आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा तेज है और व्यवसायी वर्ग प्रशासन से ठोस कार्रवाई की अपेक्षा कर रहा है।
विशुनपुरा चोरी कांड: विरोध में 30 घंटे तक बंद रहा बाजार, डीएसपी के आश्वासन पर खुली दुकानें














