रांची: खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने झारखंड सरकार द्वारा लागू किए गए ‘पैसा कानून’ की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह कानून राज्य में पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ आम नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
विधायक कच्छप ने कहा कि झारखंड सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के माध्यम से राज्य के समग्र विकास को नई दिशा दे रही है। ‘पैसा कानून’ इसी कड़ी का एक मजबूत और प्रभावी उदाहरण है, जो जनता के हितों को प्राथमिकता देता है।
इस अवसर पर उन्होंने झारखंडवासियों समेत देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कामना की कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और विकास लेकर आए तथा आने वाला वर्ष झारखंड के लिए उन्नति और खुशहाली का प्रतीक बने।














