---Advertisement---

रांची: नववर्ष पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सभी पर्यटक स्थलों पर होगी चाक-चौबंद व्यवस्था

On: December 29, 2025 10:09 PM
---Advertisement---

रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार नव वर्ष 2026 के स्वागत एवं 31 दिसंबर 2025 (वर्षांत) के अवसर पर लोक शांति, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु व्यापक तैयारियां की गई हैं।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न डैम, नदी, जलाशय, जलप्रपात एवं पर्यटक स्थलों जैसे दशम फॉल, जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल आदि पर पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना है।


पिकनिक के दौरान बिना लाइफ जैकेट के बोटिंग, तैराकी अथवा जलक्रीड़ा एवं रेस ड्राइविंग जैसी गतिविधियों से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा मौके का लाभ उठाए जाने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ससमय अपने-अपने स्थलों पर पहुँचकर सघन गश्ती एवं सतत निगरानी सुनिश्चित करेंगे।


मुख्य सुरक्षा निर्देश


नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की सघन जांच की जाएगी। ऐसे वाहनों को जब्त कर चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


रेस ड्राइविंग करने वालों के वाहन जब्त किए जाएंगे तथा विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।


महिलाओं/युवतियों से छेड़छाड़ करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी एवं पकड़े जाने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


जलाशयों में बोटिंग केवल लाइफ जैकेट पहनने वालों को ही अनुमति होगी। बिना लाइफ जैकेट तैराकी/जलक्रीड़ा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।


जलप्रपातों के गिरने वाले स्थानों के आसपास लोगों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा, जिससे फिसलनजन्य दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बुंडू द्वारा दशम फॉल में स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था तथा खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर निषेध व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।


सदर अनुमंडल के सभी पुलिस उपाधीक्षक विभिन्न जलाशयों, डैम एवं तालाबों में गोताखोरों की तैनाती एवं खतरनाक स्थलों पर निषेध व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।


सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के पिकनिक स्थलों पर समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।


सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रत्येक 02 घंटे में खैरियत प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी/नगर नियंत्रण कक्ष को भेजेंगे।


यातायात एवं चिकित्सा व्यवस्था


यातायात पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गई है। सिविल सर्जन, रांची द्वारा 4 एम्बुलेंस, चिकित्सक, मेडिकल दल एवं जीवन रक्षक दवाओं सहित 31 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 07:00 बजे से 01 जनवरी 2026 तक जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now