रांची: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित एक दवा दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। चंद ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान इसकी चपेट में आ गई। आग इतनी भयावह थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना देर रात की है। दुकान मालिक रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। इसी दौरान आसपास के लोगों ने दुकान से तेज लपटें और धुआं उठता देखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक दुकान के भीतर रखा सारा सामान जल चुका था। आग बुझाने के दौरान आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने की वजह से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि दुकान में रखी दवाइयां, फर्नीचर और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है, हालांकि पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।














