झारखंड वार्ता संवाददाता
गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों की समस्याएं उपायुक्त द्वारा बारी-बारी से सुनी गईं। समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान को लेकर उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान राशन कार्ड, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, सरकारी योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य मुद्दों को लेकर ग्रामीण उपस्थित हुए। उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जनसुनवाई में रंका प्रखंड के रंका कला निवासी इस्माइल मियां ने अपने ही गांव के मुस्तकीम अंसारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि धोखे से उनकी जमीन लिखवा ली गई है और जमीन वापस मांगने या पैसे लौटाने पर टालमटोल किया जा रहा है। आर्थिक तंगी के कारण उनके पुत्र का इलाज नहीं हो सका, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने मामले की जांच कर जमीन वापस दिलाने या उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।
मेराल प्रखंड के दुलदुलवा निवासी संतोष कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वे दिव्यांग, असहाय एवं गरीब हैं, लेकिन झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा उन्हें मुद्रा ऋण नहीं दिया जा रहा है। उपायुक्त ने संबंधित बैंक अधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डंडई प्रखंड के ग्राम करके निवासी रामधनी यादव ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, डंडई शाखा से एक वर्ष पूर्व उनके खाते से 1 लाख 93 हजार रुपये की फर्जी निकासी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना में आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उपायुक्त ने मामले में त्वरित जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया।
नगर ऊंटारी प्रखंड के गंगटी निवासी चंद्रावती देवी ने एक वर्ष पूर्व ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की। उन्होंने आवेदन संख्या प्रस्तुत करते हुए राशन कार्ड निर्गत कराने की मांग की।
इसके अलावा ग्राम रोजगार सेवक प्रमोद कुमार एवं प्रेमचंद वर्मा ने परस्पर स्थानांतरण (म्युचुअल ट्रांसफर) को लेकर आवेदन दिया। दोनों ने अपनी पारिवारिक और व्यक्तिगत समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखते हुए अनुरोध किया।
जनसुनवाई में अन्य फरियादियों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। उपायुक्त दिनेश यादव ने सभी शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए और आमजनों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।











