लातेहार: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुबेद गांव में डीवीसी की कोल साइडिंग के एंट्री गेट पर मंगलवार देर रात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने मौके पर दो से तीन राउंड फायरिंग की और वारदात के बाद फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनते ही कोलियरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कर्मियों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। लातेहार डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू की। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।
डीएसपी अरविंद कुमार ने फायरिंग की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो।
इधर, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए राहुल दुबे गैंग द्वारा इस घटना की जिम्मेदारी लेने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस इस दावे की भी सत्यता की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल इस घटना से कोलियरी क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।














