रांची: समाहरणालय के ब्लॉक-ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में आज विशेष पेंशन दरबार सह सेवा निवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों एवं कर्मियों को उनके लंबे, निष्ठावान और समर्पित सेवा काल के लिए सम्मानित करना तथा सेवा निवृत्ति के दिन ही सभी पेंशनरी लाभ उपलब्ध कराना था। यह पहल जिला प्रशासन की संवेदनशील, पारदर्शी और कर्मचारी-हितैषी सोच को दर्शाती है।
कार्यक्रम के दौरान कुल 12 सेवानिवृत्त शिक्षक, एक आदेशपाल एवं एक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को स्मृति चिह्न (मोमेंटो), शॉल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित शिक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर कहा गया कि शिक्षक समाज के वास्तविक निर्माणकर्ता होते हैं। उनके मार्गदर्शन और योगदान से ही आने वाली पीढ़ियां सशक्त और संस्कारवान बनती हैं। विशेष रूप से इस बात को रेखांकित किया गया कि सेवानिवृत्ति के ठीक उसी दिन पेंशन एवं अन्य सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान करना प्रशासन की बड़ी उपलब्धि है, जो शिक्षकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है।

उपायुक्त का संदेश
रांची के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जीवन की नई पारी में स्वयं को सक्रिय रखें, समाज सेवा से जुड़ें और नए कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाएं। उन्होंने कहा, ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी को लंबी आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे। जीवन की इस नई पारी में आप सभी नई ऊंचाइयों को छूएं।’
उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के सभी कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए विशेष धन्यवाद दिया।
सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मी
कार्यक्रम में जिन शिक्षकों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं
श्रीमती शांति मुनी तिर्की – प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, तमाड़
श्रीमती सुशीला खाखा – सहायक शिक्षिका, रा.म.वि. गाड़ी, रांची
श्रीमती शबाना परवीन – सहायक शिक्षिका, रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय हटिया, रांची-2
श्री रामेश्वर महतो – सहायक शिक्षक, रा.म.वि. पिस्का, ओरमांझी
श्री अजय कुमार मिश्र – सहायक शिक्षक, रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुरियो, रातू
श्री प्रदीप कुमार गुप्ता – सहायक शिक्षक, रा.म.वि. मुड़मा, नगड़ी
श्री त्रिलोचन महतो – सहायक शिक्षक, रा.प्रा.वि. बेतलांगी, चान्हो
श्री संजय कुमार चौरसिया – सहायक शिक्षक, रा. कन्या म.वि. खत्रीखटंगा, बेड़ो
श्री शंकर खलखो – सहायक शिक्षक, रा.प्रा.वि. देवगांव, लापुंग
श्री विराज केरकेट्टा – सहायक शिक्षक, रा.म.वि. दोलेचा, लापुंग
श्रीमती लक्ष्मी देवी – सहायक शिक्षिका, रा. उ.म.वि. काशीडीह, अनगड़ा
श्रीमती थेओदोरा एक्का – प्रधानाध्यापिका, संत जोन्स मध्य विद्यालय नवाटांड, मांडर
श्री विलियम तिर्की – सहायक शिक्षक, शांति रानी मध्य विद्यालय बड़ा घाघरा, डोरंडा
श्री बाहा उरांव – आदेशपाल, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, अनगड़ा
शिक्षकों के कल्याण को प्राथमिकता
यह आयोजन जिला प्रशासन की उस निरंतर पहल का हिस्सा है, जिसके तहत कर्मचारियों, विशेषकर शिक्षकों के कल्याण, सम्मान और समयबद्ध पेंशन भुगतान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे सम्मान समारोह न केवल सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, बल्कि कार्यरत शिक्षकों का मनोबल भी बढ़ाते हैं और प्रशासनिक संवेदनशीलता का सकारात्मक संदेश देते हैं।














