---Advertisement---

रांची: लापता भाई-बहन का तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, सूचना देने वाले को 51 हजार का इनाम

On: January 5, 2026 9:36 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए दो मासूम भाई-बहन अंश (5 वर्ष) और अंशिका (4 वर्ष) को लेकर चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। तीन दिन बीत जाने के बावजूद बच्चों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब रांची पुलिस ने दोनों बच्चों का पता बताने वाले के लिए 51 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

पुलिस प्रशासन ने बच्चों की तलाश के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। धुर्वा थाना पुलिस के साथ-साथ जिले के अन्य थानों की टीम भी खोज अभियान में जुटी हुई है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों की तस्वीरों के साथ इनाम की सूचना वाले पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि आम लोगों से भी मदद मिल सके।

2 जनवरी की शाम से लापता

जानकारी के अनुसार, दोनों मासूम बच्चे 2 जनवरी की दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच घर से बिस्किट खरीदने निकले थे। बच्चों की मां नीतू देवी ने बताया कि बच्चे रोज जिस दुकान से बिस्किट लेते थे, उस दिन दुकान बंद थी। दुकान बंद मिलने के बाद दोनों बच्चे आगे बढ़ गए और संभवतः रास्ता भटक गए। इसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे।

परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे बच्चों को आखिरी बार शालीमार बाजार और शहीद मैदान के आसपास देखा गया था। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया।

पटना से हाल ही में रांची आए थे

बताया जा रहा है कि यह परिवार हाल ही में बिहार के पटना से रांची शिफ्ट हुआ था और धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी स्थित खटाल इलाके में रह रहा था। नए इलाके से अनजान होने के कारण बच्चों के भटक जाने की आशंका भी जताई जा रही है। शुरुआत में परिजनों और स्थानीय लोगों ने मिलकर बच्चों की तलाश की, लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो धुर्वा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस ने की मदद की अपील

रांची पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी इन दोनों बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह तुरंत नजदीकी थाना या धुर्वा थाना पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और 51 हजार रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now