अजीत कुमार रंजन
विशुनपुरा (गढ़वा): सोमवार (12 जनवरी) को थाना भवन के समीप सूर्य मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले एकदिवसीय मेले को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मकर संक्रांति के दिन दवनकारा कीर्तन मंडली द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। वहीं मेले की संध्या बेला में बांकी नदी तट पर सूर्य मंदिर निर्माण समिति की ओर से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे दिन श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की जाएगी।
बैठक में सूर्य मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष शिवकुमार ठाकुर, सचिव डॉ. महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिक्षक अशोक मेहता, महानिदेशक नवल किशोर गुप्ता, संयोजक पृथ्वी पाल, मोती साह, सदस्य वंशी पासवान, भोला शर्मा, गणेश पाल, अशर्फी मेहता, दशरथ राम, योगेश्वर राम, प्रवेश साह, कृष्णा विश्वकर्मा, विजय पाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।














