---Advertisement---

पूर्व सांसद कड़िया मुंडा को फोन पर धमकी, खुद को पुलिस अधिकारी बताकर मांगे पैसे; साइबर थाने में FIR

On: January 13, 2026 12:33 PM
---Advertisement---

खूंटी: झारखंड के खूंटी से पूर्व सांसद रहे कड़िया मुंडा को फोन पर धमकी दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें फोन किया और डराने-धमकाने के साथ पैसों की मांग की। इस घटना के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है।
मामले की जानकारी कड़िया मुंडा के निजी सहायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। पोस्ट में बताया गया कि कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस विभाग का अधिकारी बताते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और आर्थिक लेन-देन का दबाव बनाया। धमकी भरे फोन कॉल के बाद पूरे मामले को लेकर साइबर अपराध की आशंका जताई गई। बता दें कि कड़िया मुंडा वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।


सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कड़िया मुंडा के निजी सहायक डॉ. निर्मल सिंह की ओर से रांची साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी बनकर भय का माहौल बनाने की कोशिश की और पैसे की मांग की।


शिकायत के आधार पर रांची साइबर थाना ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस प्रकरण को साइबर ठगी और धमकी से जुड़ा गंभीर अपराध मानते हुए जांच में जुट गई है। जिस मोबाइल नंबर से धमकी और पैसों की मांग की गई थी, उसे तकनीकी माध्यम से ट्रेस किया जा रहा है।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कॉल डिटेल, लोकेशन और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। शुरुआती जांच में यह मामला साइबर अपराधियों द्वारा किसी प्रभावशाली व्यक्ति को निशाना बनाकर ठगी की कोशिश का प्रतीत हो रहा है।


फिलहाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के किसी भी संदिग्ध फोन कॉल या धमकी की स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत पुलिस या साइबर थाना को सूचित करें। मामले की जांच जारी है और जल्द ही इसका खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now