मझिआंव (गढ़वा): आर.के. पब्लिक स्कूल, उंचरी, मंझिआंव में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रातःकालीन प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के.आर. झा एवं शिक्षकों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करने के साथ हुई।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 6 (ब) के छात्र प्रिंस कुमार मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में उनका ऐतिहासिक शिकागो भाषण (1893) प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कक्षा 10 (अ) की पलक सिंह एवं कक्षा 9 (अ) की कोमल मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के करिश्माई व्यक्तित्व पर प्रभावशाली भाषण दिए।

चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र बनाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री के.आर. झा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत एवं महान आध्यात्मिक गुरु बताया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। छात्रों को खेल के मैदान में समय बिताना चाहिए और स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर होना चाहिए।‘

उन्होंने स्वामी विवेकानंद का प्रसिद्ध संदेश, ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’ भी छात्रों को स्मरण कराया।

आर.के. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद श्री अलख नाथ पांडेय ने अपने संदेश में विद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास होता है।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।












