कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों ने इलाके में तलाशी अभियान के दौरान गश्त कर रही सुरक्षा टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग होते ही सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया और आतंकियों के खिलाफ सघन एंटी-टेरर ऑपरेशन शुरू किया गया। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि मुठभेड़ फिलहाल जारी है, हालांकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को बिलावर क्षेत्र में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। इसी इनपुट के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान और पेट्रोलिंग तेज की गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग होने लगी।
घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है। पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिल सके। स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है और सुरक्षा कारणों से कुछ इलाकों में आवाजाही सीमित कर दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन बेहद सावधानी के साथ चलाया जा रहा है और किसी भी तरह की जनहानि से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है और सुरक्षाबल आतंकियों को ढेर करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।














